How to Treat Leucorrhea with Ayurveda (ल्यूकोरिया को आयुर्वेद के द्वारा कैसे करें दूर)
आज के समाज में यह समस्या लगभग हर महिला में पाई जाती है जिसमे महिलाओं की योनि से सफेद पदार्थ निकलने लगता है ।यह समस्या आज कम उम्र की युवती और महिलाओं में बहुत ज्यादा पाई जाती है । एक शोध के अनुसार जिस भी महिला में यह समस्या होगी उसको शरीर की कमजोरी ,सिरदर्द , चक्कर आना और शरीर में दर्द रहने लगता है ।ल्यूकोरिया को सफेद प्रदर भी कहा जाता है ।इस समस्या में आपके चहरे की चमक खत्म हो जाती है ।आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार इस परेशानी से ग्रसित महिलाऐं चिड़चिड़ी और उदास रहने लग जाती है ।सफेद प्रदर के दौरान महिलाओं की योनि से बहुत गंदी बदबू आने लग जाती है ।इस लेख में हम ल्यूकोरिया को दूर करने के उपायों को विस्तार से जानेगें ।
आइये जानते हैं ल्यूकोरिया को दूर करने के उपायों के बारे में
1. भूमि आंवला का सेवन लाभदायक
आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार अगर किसी भी महिला को सफेद प्रदर की समस्या है तो उसको भूमि आंवले का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है ।इसके उपयोग के लिए आपको भूमि आंवला को धूप में अच्छे से सुखा कर उससे चूर्ण तैयार करके उस चूर्ण का १ चम्मच सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ सेवन करना लाभदायक साबित होता है।इस प्रयोग के २ से ३ महीने के नियमित सेवन से यह ल्यूकोरिया को बहुत जल्दी दूर करने में सहायक होता है ।इसलिए अगर महिलाओं को सफेद प्रदर की समस्या है तो उनको आंवला चूर्ण का सेवन करना चाहिए
व्याख्या – इस श्लोक में कहा गया है कि भूमि आंवला तीखा ,कषाय,एवं मधुर रस से युक्त होता है ,वात को शांत रखने वाला ,वीर्य को ठंडा रखने वाला और तृषा होता है ,खांसी ,पित्तदोष,रक्तविकार ,कफदोष,खुजली और शरीर को होने वाली हानि को दूर करने वाला होता है।
संदर्भ – भावप्रकाशनिघण्टु (गुडुच्यादिवर्ग ),श्लोक -२७८ ।
2. सफेद मुसली एक उत्तम औषधि
अगर किसी भी महिला को ल्यूकोरिया की समस्या है तो उसको सफेद मुसली का सेवन मददगार साबित होता है ।आज के समाज में ८० % महिलाओं को योनि से सफेद पानी आने की समस्या रहती है ।इस बीमारी को दूर करने के लिए आपको सफेद मुसली की छाल से चूर्ण तैयार करके सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से महिलाओं की सफेद पानी की बीमारी बहुत जल्दी दूर हो जाती है।
3. नागकेशर का सेवन असरदार
आयुर्वेद के अनुसार महिलाओं की सफेद पानी की बीमारी को खत्म करने में नागकेशर फायदेमंद माना जाता है ।ल्यूकोरिया की बीमारी में नागकेशर के साथ लस्सी का इस्तेमाल करना उत्तम उपाय माना गया है ।इसके उपयोग के लिए नागकेशर का चूर्ण १ चम्मच १ गिलास लस्सी के साथ सेवन करने से यह महिलाओं की ल्यूकोरिया की बीमारी को बहुत जल्दी खत्म करने में सहायक साबित होता है ।
व्याख्या – इस श्लोक में कहा गया है कि नागकेसर थोड़ा गरम ,हल्का ,कड़वा ,शरीर में कफ दोष को संतुलित रखने वाला ,मूत्राशय की बिमारियों को दूर करने में सहायक ,विष के प्रभाव को रोकने में सहायक ,वात रोगों को दूर करने में सहायक ,त्वचा की खुजली और सूजन को दूर करने में लाभकारी साबित होता है ।
संदर्भ- धन्वंतरि निघण्टु ,श्लोक -४९ ।
4. गाजर का उपयोग लाभकारी
आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार सफेद प्रदर से ग्रसित महिलाओं को गाजर और मूली के रस का रोजाना सेवन करना लाभकारी माना गया है ।आयुर्वेद के ग्रंथों में इस प्रयोग को रामबाण माना गया है ।यह महिलाओं की ल्यूकोरिया की बीमारी को बहुत जल्दी दूर करने में मददगार साबित होता है।आयुर्वेद में यह प्रयोग ल्यूकोरिया को दूर करने में उत्तम औषधि साबित होता है ।
5. मेथीदाना उपयोगी औषधि
अगर आपको बहुत ज्यादा सफेद पानी आने की बीमारी है तो आपको मेथीदाना का सेवन करना लाभदायक साबित हो सकता है इसके उपयोग के लिए एक चम्मच मेथी दाना को रात को पानी में भिगो कर रखकर और सुबह इन दानों को खाली पेट उसी पानी के साथ सेवन करने से ल्यूकोरिया की बीमारी बहुत जल्दी दूर हो जाती है |
व्याख्या – इस श्लोक में मेथीदाना के गुणों के बारे में बताया गया है इस श्लोक में कहा गया है कि यह शरीर के अंदर वायु को कम करता है ,कफ को दूर करता है और ज्वर को नष्ट करता है ।
संदर्भ – भावप्रकाश निघण्टु (हरितक्यादिवर्ग ),श्लोक -९५ ।
6. केले का सेवन लाभदायक
एक शोध के अनुसार ल्यूकोरिया से ग्रसित महिलाओं को केले का सेवन करना फायदेमंद साबित हो सकता है इसके लिए आपको रात को सोने से पहले २ केले चीनी के साथ सेवन करने से ल्यूकोरिया की बीमारी खत्म हो जाती है ।आयुर्वेद के अनुसार ल्यूकोरिया से ग्रसित महिलाओं को नियमित रूप से इस का सेवन करना चाहिए ।
7. जामुन समस्या दूर करने में सहायक
एक शोध के अनुसार अगर किसी भी महिला या कम उम्र की युवती को ल्यूकोरिया की बीमारी है तो उनको जामुन के पौधे की छाल का इस्तेमाल करना लाभकारी साबित होता है।आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार सफेद पानी की समस्या से परेशान महिलाओं को जामुन के पौधे की छाल को सूखा कर उससे चूर्ण तैयार करके उस चूर्ण का १ चम्मच सुबह और शाम गुनगुने पानी के साथ रोजाना सेवन करने से ल्यूकोरिया की बीमारी बहुत जल्दी दूर हो जाती है ।
8. ईसबगोल का उपयोग भी मददगार
महिलाओं की गंभीर बीमारी ल्यूकोरिया को दूर करने में ईसबगोल का सेवन उपयोगी साबित होता है ।योनि से सफेद पानी आने की समस्या से ग्रसित महिलाओं को १ चम्मच ईसबगोल को देसी गाय के दूध के साथ रात को सोने से पहले नियमित रूप से सेवन करने पर यह इस बीमारी को जल्दी खत्म करने में सहायक साबित होता है ।
9. अंजीर का सेवन लाभदायक
आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार अगर ल्यूकोरिया से पीड़ित महिलाऐं अंजीर का इस्तेमाल करती हैं तो इनके लिए फायदेमंद हो सकता है ।योनि से सफेद पानी आने की समस्या से ग्रसित महिलाओं को रात्रि के समय अंजीर को पानी में भिगोकर रख देनी चाहिए और उसको सुबह हल्के गरम पानी में पीसकर सुबह सुबह बिना कुछ खाए पीये नियमित रूप से सेवन ,ल्यूकोरिया को खत्म करने के साथ साथ शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में भी सहायक साबित होता है ।

Dr. Vikram Chauhan

Latest posts by Dr. Vikram Chauhan (see all)
- Lymphoma in Dogs- Treatment With Herbal Products - May 31, 2023
- Cushing Syndrome in Dogs- Treatment with Herbal Remedies - May 31, 2023
- Cheyletiellosis, Causes Symptoms, and Its Ayurvedic Treatment - May 30, 2023
- Skin Cancer in Dogs and Ayurvedic Treatment - May 29, 2023
- Kidney Diseases in Dogs and Their Treatment in Ayurveda - May 27, 2023